OTHERS

धनसोई एवं राजपुर थाना में भू समाधान पोर्टल पर भूमि विवाद निष्पादन की प्रगति पर डीएम असंतुष्ट

भू-समाधान पोर्टल के माध्यम से भूमि विवाद का निराकरण कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बुधवार को डीएम डॉ० विद्या नन्द सिंह एवं एसपी शुभम आर्य द्वारा संयुक्त रूप से भूमि विवाद, नीलाम, जिला सड़क सुरक्षा समिति, मद्य निषेध, शस्त्र, खनन टास्क फोर्स, लोक सेवाओं का अधिकार, लोक शिकायत निवारण अधिकार की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।

 

भू समाधान पोर्टल पर आवेदन की प्रविष्टि एवं निष्पादन की थानावार समीक्षा के क्रम में धनसोई थाना एवं राजपुर थाना की प्रगति असंतोषजनक पाई गई। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया। सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि कर भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन करेंगे। साथ ही प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से जनता दरबार का आयोजन करेंगे। डीएम द्वारा अवगत कराया गया कि भू-समाधान पोर्टल के माध्यम से भूमि विवाद का निराकरण कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। भूमि विवाद से संबंधित कोई भी विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर संबंधित अंचल अधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को सप्ताह में एक दिन एक थाने में उपस्थित रहकर भूमि विवाद का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।

 

नीलम पत्र वाद की समीक्षा के क्रम में अभियान चलाकर प्रत्येक थाना से बड़े बकायेदारों के विरुद्ध बॉडी वारंट के अनुपालन का निर्देश दिया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को पाक्षिक बैठक में नीलाम पत्र वादों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। माह मई 2025 में मोटर वाहन से शमन की गई राशि की समीक्षा के क्रम में सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षकों तथा  सभी थानाध्यक्षों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत शमन की राशि वसूलने का निर्देश दिया गया। परियोजना प्रबंधक NHAI एवं कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना प्रवण का निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव को निर्देशित किया गया कि सभी स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण को हटाने हेतु कार्रवाई करेंगे। लोक सेवा केंद्र की समीक्षा के क्रम में सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया के नियमित अनुश्रवण करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदनों को निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही लोक सेवा केंद्र पर ऑफलाइन आवेदन भी प्राप्त कर उसका समय निष्पादन करेंगे। आई०टी० प्रबंधक बक्सर को अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। आगामी सावन माह के दौरान रामरेखा घाट से जल लेकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुर तक जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया की सुचारू रूप से यातायात प्रबंधन कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

नगरपालिका उप निर्वाचन 2025 के मद्देनजर नगर परिषद बक्सर में दिनांक 28 जून 2025 को मतदान एवं दिनांक 30 जून 2025 को मतगणना निर्धारित है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सदर को विधि व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया गया। मद्य निषेध के समीक्षा के क्रम में अधीक्षक मद्य निषेध बक्सर को अवैद्य शराब जप्ती हेतु गहन जाँच अभियान चलाने हेतु महत्वपूर्ण स्थान यथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं सार्वजनिक स्थलों पर एवं अंतरराज्यीय वाहनों की गहन जांच करने का निर्देश दिया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button