OTHERS
धनतेरस और दिवाली में आदित्य विज़न से खरीददारी कर पाएं निश्चित उपहार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के आदित्य विज़न मॉल में धनतेरस और दिवाली को लेकर पूरी तरह सज गया है। साथ ही ग्राहक यहाँ खरीददारी कर पाए निश्चित उपहार पा सकते है। इसके अलावा ग्राहकों को इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खरीद पर लक्की ड्रा कूपन भी मिलेगा जिससे जीत सकते है घर, कार, बाइक एवं अन्य सामान।








स्टोर मैनेजर रजनीश चौधरी बताया की आदित्य विज़न में आधार एवं पैन लेकर आये और पैसा नहीं है तब भी सामान लेकर जा सकते है जीरो डाउन पेमेंट पर भी सामान मिलेगा। उन्होंने बताया की क्रेडिट कार्ड यूजर है तो उस पर भी बहुत सारी कंपनियों में काफी डिस्काउंट मिल रहा है और कैश बैक स्कीम भी चल रहा है। सोमवार को भी ग्राहकों की काफी भीड़ लगी रही धनतेरस को लेकर ग्राहक अपना सामान बुकिंग भी करा रहे है।




