OTHERS

मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के परिचालन का डीएम ने किया शुभारम्भ

सुबह 9 बजे से 5 बजे तक घर बैठे टोल फ्री नम्बर 1962 पर कॉल कर अथवा मोबाइल एप के माध्यम से ले सकते है पशु चिकित्सा की सेवा

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सोमवार को डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा (डोर स्टेप पशु चिकित्सा सेवा) सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला के सभी 11 प्रखंडों के लिए एक-एक मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के परिचालन का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट परिसर से वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 

मौके पर डीएम ने कहा कि सामान्य परिस्थिति में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का परिचालन कार्य दिवसों में प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक किया जाएगा। जिला के पशुपालक उक्त अवधि में टोल फ्री नम्बर 1962 पर कॉल कर अथवा मोबाइल एप के माध्यम से पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, पटना में संचालित कॉल सेन्टर में पशु चिकित्सा हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त मोबाईल पशु  चिकित्सा इकाई के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में 02 (दो) ग्रामों का भ्रमण किया जाएगा एवं शिविर के माध्यम से पशुओं की चिकित्सा तथा विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई के माध्यम से पशुपालक के द्वार पर पशु चिकित्सा उपलब्ध कराना है।

मौके पर जिला पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने डोर स्टेप पशु चिकित्सा सेवा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुदूर इलाकों से बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय लाने में होने वाली कठिनाइयों से पशुपालकों को राहत मिलेगी। बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय लाने में लगने वाले समय एवं व्यय की बचत होगी। अस्वस्थ पशुओं की त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा मिलेगी। त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा के फलस्वरूप पशुओं के स्वास्थ्य एवं उत्पादकता में सुधार एवं पशुओं के संक्रामक रोग फैलने की स्थिति में रोग की त्वरित जांच एवं प्रभावी नियंत्रण करना है। मौके पर उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, जिला पशुपालन पदाधिकारी, भ्रमणशील पशु चिकित्सक एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button