धर्मावती नदी की तेज धार में बहा युवक, ग्रामीणों ने शुरू की तलाश
घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़, NDRF को दी गई सूचना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई है। राजपुर क्षेत्र के छितन डिहरा घाट पर धर्मावती नदी पार कर रहे 32 वर्षीय युवक सोमारू यादव नदी की तेज धार में बहकर लापता हो गया है। घटना रविवार दिन के क़रीब 11 बजे की है, जब अकबरपुर पंचायत के निकट कैमूर जिला के यहरौली गांव में कालिदास पूजा का आयोजन चल रहा था।







घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार यहरौली गांव में आयोजित पूजा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए थे। उसी कार्यक्रम में शामिल होने के उद्देश्य से अकबरपुर गांव के भी दर्जनों लोग धर्मावती नदी को पार कर रहे थे। इन्हीं ग्रामीणों के साथ अकबरपुर निवासी रामानंद यादव का पुत्र सोमारू यादव भी पूजा में जाने के लिए निकला। अन्य ग्रामीण पहले ही नदी पार कर चुके थे, जबकि सोमारू पीछे छूट गया। जैसे ही वह अकेले नदी पार करने लगा और बीच धार तक पहुंचा, उसी दौरान नदी की तेज बहाव के कारण वह असंतुलित होकर पानी में बह गया।

तलाश अभियान जारी
दोपहर तक भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग घाट पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने नदी के किनारे लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तक खोजबीन शुरू कर दी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से तलाश जारी है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह, खीरी पंचायत के पूर्व मुखिया लाल साहब सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण नदी किनारे लगे हुए हैं। वहीं खीरी धर्मावती नदी के पास महाजाल लगाने की तैयारी भी की जा रही है, जिससे कि युवक को खोजने में मदद मिल सके।
प्रशासन की पहल
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। अंचल अधिकारी को भी सूचना दी गई है। राजपुर सीओ डॉ. शोभा कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ टीम को सूचित कर दिया गया है और स्थानीय गोताखोरों को बुलाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। रात में सर्च ऑपरेशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए नदी किनारे जेनरेटर चलाकर प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है, ताकि खोजबीन में कोई बाधा न हो।
ग्रामीणों में चिंता का माहौल
युवक की तलाश में जुटे ग्रामीणों के चेहरों पर चिंता और तनाव साफ देखा जा सकता है। अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है, जिससे पूरे इलाके में दुख और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। स्थिति पर प्रशासन की कड़ी निगरानी बनी हुई है और जल्द ही NDRF और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश और तेज की जाएगी।

