दहेज़ मुक्त ग्यारह जोड़ियों का सामूहिक विवाह समरोह सम्पन्न
सामूहिक विवाह समारोह में वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे डीएम व एसडीएम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
माँ मुंडेश्वरी अस्पताल, साबित खिदमत फाउंडेशन तथा कल्याणी हर्बल ग्रुप, समर्थ फाउंडेशन व यश कलेक्शन द्वारा शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में 11 जोड़ी युवा युवतियों का दहेज मुक्त सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया गया।











समारोह का उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिसके पश्चात सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम परिसर में बने जयमाल स्टेज पर 11 जोड़ी लड़के लड़कियों का जयमाल का रस्म अदायगी किया गया। इसके बाद एक एक करके सभी जोड़ियों के परिजनों द्वारा आशीर्वाद दिया गया। वही समारोह में पहुंचे अतिथियों द्वारा भी वर वधु को भी आशीर्वाद दिया गया।
11 लड़कियों को शादी एक साथ दहेज मुक्त करवाया जा रहा है जो एक महायज्ञ है : डॉ दिलशाद
सामूहिक विवाह समारोह डॉ पी के पांडेय के संरक्षण में समारोह आयोजित हुआ वही अध्यक्ष मिथिलेश पांडे ने कहा की इस तरह आयोजन हर साल की जाएगी और उनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी। वही समरोह के संयोजक डॉ दिलशाद आलम ने कहा की गरीब लड़कियों की शादी करवाना एक यज्ञ होता है। लेकिन यह 11 लड़कियों को शादी एक साथ दहेज मुक्त करवाया जा रहा है जो एक महायज्ञ है। यह विवाह समारोह जनकपुरी धाम की याद दिला रहा है। वर वधु के आशीर्वाद के बाद परिसर में बने मंडप में कन्यादान का रस्म अदायगी किया गया। जिसमे अध्यक्ष मिथिलेश पांडे द्वारा सभी कन्याओं का कन्यादान किया। लड़कियों की शादी के बाद उन्हें धूमधाम से उपहार स्वरूप देकर विदाई किया गया। ताकि उन गरीब परिवार को या ना लगे की शादी में किसी प्रकार का कमी हुई है।
सामूहिक विवाह समरोह में अनेको कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समां
वही समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे निशा उपाध्याय, आर्यन बाबू, सविता पांडेय, हेमा पांडेय, करीना पांडेय, खुशी, श्वेता ने अपने गानों से समा बांध दिया। विवाह संपन्न होने के पश्चात अंत में सभी 11 जोड़ियों सभी सामान देकर विदाई किया गया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक डा. पी.के. पांडे, सचिव सिकंदर यादव, कोषाध्यक्ष कल्याणी हर्बल के राजन तिवारी, धीरज मिश्रा, तूफानी यादव, रेडक्रास सचिव डा. श्रवण तिवारी, ओम जी यादव समेत और भी समाजसेवी उपस्थिति रहे। अध्यक्ष मिथलेश पांडे ने कहा कि हर वर्ष यह कार्यक्रम चलता रहेगा। इस से बढ़कर नेक काम कोई नही है जिन लोगों ने सहयोग किया है उन्हें दिल से आभार करते हुए इस सफल आयोजन पर पूरे बक्सर वासियों धन्यवाद देता हूं।
जिले के विभिन्न गावों से पहुंचे थे दूल्हा दुल्हन के साथ बाराती व घराती
जिला के विभिन्न गॉवो से समरोह में पहुंचे दूल्हा दुल्हन की जोड़ियों के साथ बाराती व घराती पहुंचे थे जिसमे भरत पासवान संग पूजा कुमारी, ठाकुर पासवान संग कंचन, झूलन राम संग नेहा, अजीत पासवान संग रानी, मनु बिन्द संग डोली, सुकुल कुमार संग खुशी, अनिल पासवान संग मीठी, छोटू पासवान संग समृद्धि, सुबोध पासवान संग सुगन्दा, दिनेश कुमार संग अंजलि और भरत राम संग अंशिका का विवाह हिन्दू रीति रिवाजो के साथ सफल हुआ। इस समारोह में रिलायंस की तरफ से निःशुल्क पानी की व्यवस्था की गयी थी जिसमे चन्दन सिंह और रितेश सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

