दहेज़ में कार के लिए विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकला, एफआईआर दर्ज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
दहेज में कार नहीं मिलने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर ससुराल वालाें ने घर से निकाल दिया। मामले को लेकर पीड़िता ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।







महिला थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी के रहने वाले गुप्तेश्वर प्रसाद केसरी की पुत्री सोनी कुमारी की शादी 19 नवंबर 2021 को जमुई के प्रदीप केशरी के पुत्र विक्की प्रकाश के साथ हुई थी। शादी में सामर्थ्य के मुताबिक दान-दहेज भी दिया गया था। शादी के बाद से विवाहिता के ससुराल वाले दहेज में कार की मांग करने लगे। कार नहीं मिलने पर 8 फरवरी 2023 को विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच समझौते का काफी प्रयास किया गया। समझौता नहीं होने पर पीड़िता ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने पति के साथ ससुर प्रदीप केशरी, सास मुन्नी देवी, ननद गुड़िया डाॅली केसरी, ननदाेई मुन्ना गोपाल केसरी और मौसी प्रेमलता उर्फ चुन्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके ससुराल वाले न ताे ससुराल में रखने काे तैयार है और न ही शादी में दिये गए सामान काे लाैटा कर उसे तलाक दे रहें है। महिला थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


