POLITICS

संविधान बदलने की बात का विरोध समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया भारत बंद

आधे घण्टे तक ज्योति प्रकाश चौक रहा जाम, लोगो को हुई परेशानी

न्यूज विजन । बक्सर
बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वधान में वामन मेश्राम राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मुक्ति मोर्चा, चौधरी विकास पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को आठ सूत्री मांगों को लेकर भारत बंद किया गया।

ज्योति प्रकाश चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग

इस दौरान शहर के किला मैदान से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष एक जुलूस निकाल ज्योति प्रकाश चौक पहुंचे जहां सड़क जाम कर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया। इस दौरान लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारत बंद का नेतृत्व कर रहे भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संतोष नागवंशी ने कहा की हाल ही के दिनों में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा दिल्ली स्थित पुराने किले का उत्खनन कार्य किया गया उसके अंदर पर प्राचीन मौर्य कालीन अवशेष मिले उसमें बुद्ध की मां महामाया की मूर्ति मिली इसलिए दिल्ली के संस्थापक मौर्य ही है। यह पुरातात्विक प्रमाण है लेकिन एएसआई द्वारा उन प्राचीन बौद्ध अवशेषों को महाभारत कालीन अवशेष बताया जा रहा है। वही बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क द्वारा प्रधानमंत्री के सलाहकार द्वारा संविधान बदलने की बात करने, बौद्धधिष्ट पर कब्जा करने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर देश के 31 राज्यो, 567 जिलों में देश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत 9 सितंबर शनिवार को भारत बंद का आह्वाहन किया गया है। जिसके तहत हमलोग अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे है।

इस दौरान गोरख नाथ पासवान, अरविंद सिंह यादव, अखिलेश सिंह, ईश्वर प्रसाद, अरुण तेली, ई बच्चामुनि राम, शिव नारायण सिंह, मदन प्रजापति, रामाश्रय गोंड, किशोरी राम, दशरथ शर्मा, इंदु प्रजापति, रीता प्रजापति, विजय शंकर प्रजापति, रामशीष कुशवाहा, विकास कुमार मौर्य, रामनरेश मौर्य, मनोज कुमार दिवाकर, रामप्रवेश कश्यप, डॉ जितेंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button