CRIME

शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, महिला के गले से चेन लूटकर हुए फरार

शहर के कलेक्ट्रेट रोड में अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ हुई घटना

न्यूज विजन। बक्सर
शहर के समाहरणालय रोड स्थित इंडियन बैंक के समीप रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही एक महिला को बाइक सवार दो बदमाशों ने अपना निशाना बना लिया। बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। इस वारदात में महिला के गर्दन पर खरोंच भी आई है।

 

घटना की शिकार महिला आदर्शनगर की निवासी माया देवी हैं, जो उपेंद्रनाथ सिंह की पत्नी हैं। जानकारी के अनुसार, वह रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं। तभी समाहरणालय रोड पर यह सनसनीखेज घटना घटी। घटना के तुरंत बाद माया देवी ने 112 पुलिस सहायता नंबर पर कॉल कर सूचना दी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। साथ ही, पीड़िता द्वारा नगर थाना में लिखित आवेदन भी दिया गया है।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए बक्सर एसपी शुभम आर्य स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़िता से पूछताछ की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

इस तरह की घटनाओं ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। नागरिकों ने पुलिस से पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button