यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर गरिमा लोहिया को सम्मानित करने और बधाई देने वालो का लगा तांता




बक्सर। शहर के पीपी रोड स्थित बंगाली टोला के स्वर्गीय मनोज कुमार लोहिया की पुत्री गरिमा लोहिया के यूपीएससी सेकेंड टॉपर बनने के बाद बुधवार को दूसरे दिन भी सुबह से गरिमा को सम्मानित करने के लिए नेता, समाजसेवियों और इंटरवियु के लिए पत्रकारों का जमावड़ा लगा रहा।
गरिमा को सम्मानित करने पहुंचे कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार त्रिवेदी ने अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित करते हुए कहा कि गरिमा अपने शहर की बेटी ने देश की सबसे कठिन परीक्षा में देश में दूसरा स्थान लेकर पूरे जिला का नाम रौशन किया। जिसे बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हू और मंगल भविष्य की कामना करता हु। वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन व उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने भी गरिमा को जिला की गरिमा बनाए जाने पर बधाई दिया है। वही नप अध्यक्षा कमरून निशा फरीदी, नियमतुल्ला फरीदी, समाजसेवी रामजी सिंह, विनोद सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरव तिवारी, गोविंद जायसवाल, लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियरंजन चौबे, सुरेंद्र कुमार, विकास कुमार, राकेश कुमार राही, रामबिहारी सिंह,कांगेस नेता अनिल उपाध्याय समेत अनेक लोगों का पहुंचने का सिलसिला जारी है।

