मुफ्सिल थाना के जासो गॉव से भारी मात्रा में हथियार के साथ चार लोग हिरासत में



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जासो गांव में रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लगभग आधा दर्जन अवैध हथियार के साथ सैकड़ों कारतूस बरामद की है। वही मौके से 4-5 लोगों हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ किया जा रहा है संलिप्पता होने पर कार्यवाई की जाएगी।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो निवासी दारा पाठक के घर में अवैध हथियार रखे जाने की सुचना एसपी को मिला। जिसके पश्चात् डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में मुफसिल थाना और डीआईयू दवरा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान घर से कुल चार बंदूक और दो पिस्टल तथा सैकड़ो कारतूस बरामद हुआ। वही मामले में 3-4 लोगों हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। वही इनके अन्य ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस की मानना है कि इस मामले में अन्य और कि गिरफ्तारी हो सकती है।
इस सम्बंध में डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियार बरामद किया गया है। जिसकी संख्या 5-6 है वही सैकड़ों कारतूस भी है। मामले में 3 – 4 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस मामले में शामिल और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

