मध्य विद्यालय मिल्की में हिंदी दिवस पर बच्चो के बीच आयोजित हुआ विभिन्न कार्यक्रम




न्यूज विजन । बक्सर
14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर चौसा प्रखंड के मध्य विद्यालय मिल्की मे वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की हिंदी भाषा पर आधारित विभिन्न गतिविधियां और प्रतियोगिता आयोजित कि गई। जिसमें बच्चों के बीच सुनो और लिखो, उल्टा लिखो तथा अधूरा वाक्य पूरा करो इत्यादि गतिविधियां आयोजित की गई। छात्र छात्राओं के बीच आयोजित इन गतिविधियों मे जो बच्चें अव्वल आऐ है उन्हें आगे कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत भी किया जाएगा। विभिन्न गतिविधियों में भाग लिए बच्चों के बीच प्रथम द्वितीय प्रथम द्वितीय तृतीय का चयन भी किया गया। गतिविधियों में रोशन कुमार, संदीप कुमार, प्रियंका कुमारी, अभिषेक कुमार, प्रतिभा कुमारी, मौसम कुमारी, रविशंकर कुमार, रविशंकर कुमार, बृजेश कुमार, मोनिका कुमारी, खुशी कुमारी, ज्योति कुमारी इत्यादि बच्चे प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। उक्त सभी कार्यक्रमों में शिक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, शिक्षक दीनबंधु सिंह, प्रीति कुमारी ने सफल बनाने में सहयोग किया।

