



न्यूज़ विज़न। बक्सर
वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर आफ पोस्ट बक्सर के अधिकारी एवं जवानों की एक टीम ने रविवार को गाड़ी संख्या 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस के बी 3 कोच में छापेमारी की। यह कार्रवाई ट्रेन के शौचालय के पास की गई, जहां एक झोला एवं बैग में विदेशी शराब छुपाकर रखी गई थी।







कार्रवाई के दौरान अलग-अलग ब्रांड और क्षमता की शराब बरामद की गई। इनमें प्रमुख रूप से 18 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की, प्रत्येक की क्षमता 350 मि.ली., 16 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की, प्रत्येक की क्षमता 750 मि.ली., 30 केन गॉडफादर बीयर, प्रत्येक की क्षमता 500 मि.ली., बरामद शराब की कुल मात्रा लगभग 33,750 मि.ली. (33.75 लीटर) है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹21,080 आंकी गई है।

बक्सर स्टेशन पर सक्रिय आरपीएफ टीम अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को लेकर पूरी तरह तत्पर है। निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि रेलवे परिसर एवं ट्रेनों में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण रखने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति की रक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

