OTHERS

बिहारी हीरो सम्मान समारोह में भाग्यश्री ने डॉ दिलशाद आलम को किया सम्मानित 

अपनी प्रतिभा और समाज सेवा के दम पर सम्मानित हुए डॉ दिलशाद आलम 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बिहार की राजधानी पटना के रीला पैलेश में आयोजित बिहारी हीरो सम्मान समारोह में बक्सर के लाल डॉक्टर दिलशाद आलम अपनी प्रतिभा और समाज सेवा के दम पर सम्मानित हुए। इस कार्यक्रम में बिहार के चमकते सितारों की महफ़िल सजी हुयी थी। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि 90 दशक की सुपर स्टार अभिनेत्री भाग्यश्री द्वारा सम्मानित किया गया।  डॉ दिलशाद को यह सम्मान मिलने पर डीएम अंशुल अग्रवाल ने बधाइयाँ दिए है।

 

सम्मान समरोह में बिहार के हर जिले से निकलकर चमकते सितारे को सम्मानित किया गया  जहा बॉलीवुड फेम भाग्यश्री सहित कई राजनेता अभिनेता ने शिरकत किया। मौके पर BIB के श्रीकांत ने सबको बधाई दी है अगले साल और ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाने और विजेताओं को सम्मानित करने की बात कही है। इसके पहले भी जया किशोरी कार्यक्रम में शिरकत कर चुकी हैं। अपने वक्तव्य में डॉक्टर दिलशाद आलम ने बक्सर के वासियों का अपने मार्गदर्शकों को बधाई दी और कही पुरस्कार से प्रेरणा मिलती है और अपने काम में निखार लाने का मौका मिलता  है। बक्सर में 1 लाख पेड़ और 11 जोड़ी शादी कराकर हर महीने विधवा माताओं की सेवा से लेकर साबित खिदमत फाउंडेशन बक्सर अपने स्वास्थ्य कार्यक्रमों से सेवा में लगा रहता है। जिसे सभी ने सराहा है। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय की पहचान जिले में हर जगह है जो  सामाजिक न्याय दिलाता है जिसके बिहार प्रदेश सचिव भी दिलशाद आलम जी हैं। उन्होंने पुरस्कार को जनता के हवाले किया और सभी को धन्यवाद दिया। बक्सर से डॉक्टर सीएम सिंह, डॉक्टर शैलेश राय, डॉक्टर वीके सिंह, डॉक्टर अरुण कुमार सहित नेसार अहमद पूर्व सैनिक संघ के डॉक्टर पीके पांडे, हरेंद्र तिवारी ,चौबे जी सहित अनेकों लोग ने बधाई दी।

समारोह में त्रयंबक जी मोटिवेशनल स्पीकर, यूट्यूबर अभिषेक सीताक्षी सिंह, रविशंकर शुक्ल पब्लिक प्लेटफार्म के कुमार अभिनव, डॉक्टर पी सिंह, डॉक्टर एसएन त्रिपाठी, पटना डब्लूएचओ सहित कई नामी सितारे मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button