OTHERS

बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में धरौली ने बारे को 3 -1 से हरा विजेता ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया

न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड क्षेत्र के धरौली गांव स्थित हनुमंत कुटीर धाम खेल मैदान पर खेल प्रेमियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मौका था बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच का।

बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूनामेंट के बैनर तले मंगलवार को धरौली बिहार बनाम यूपी बारे के टीमों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसका उद्घाटन भाजपा एमएलसी जीवन कुमार, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह तथा बक्सर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष शिक्षाविद डा. रमेश सिंह व अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच को औपचारिक रूप से किया गया।

 

मैच में धरौली की टीम ने बारे को टीम को 3-1 से हराकर विजेता कप पर अपना कब्जा जमाया। हॉफ टाईम तक मैच एक-एक से बराबरी पर रहा। लेकिन मध्याह्न के बाद घरौली के खिलाड़ियों के आपसी तालमेल व चुस्ती के आगे विजेता धरौली की टीम को 2 लाख 21 हजार रुपये का चेक व उप विजेता बारे की टीम को एक लाख 21 हजार रुपये का चेक आयोजनकर्ताओं द्वारा दिया गया। मैच के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का खूब उत्साह बढ़ाया। फाइनल मैच को लेकर सुबह से ही ग्रामीणों व खिलाड़ियों के बीच काफी उत्साह बना था। जैसे ही खेल शुरू हुआ दर्शक शोरगुल और तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते रहे। मैच के दौरान हजारो फ़ुटबाल प्रेमियों से मैदान खचाखच भरा हुआ था। वही मौके पर दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

मुख्य अतिथि जीवन कुमार ने कहा कि फुटबॉल व कुश्ती सदियों से भारत के गांवों के प्रसिद्ध खेल रहे है तथा पहले गांवों की पहचान फुटबॉल व कुश्ती से ही होती थी। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों को साधुवाद दिया तथा कहा कि खेल के विकास के लिए वे सदैव तत्परह रहते है। वही दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कहा की बहुत अच्छा खेले लेकिन खेल में एक जीतता और एक हारता जरूर है आगे मेहनत करते रहना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button