फोर लेन पर दो बाईकों की टक्कर में महिला की मौत




न्यूज विजन । बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-बक्सर फोरलेन पर दलसागर मोड़ के पास शुक्रवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची औद्योगिक थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।








घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह की पत्नी उषा देवी (40) अपने मायके प्रतापसागर से शुक्रवार की शाम बाइक पर सवार हो अपने ससुराल लौट रही थी। फोरलेन पर दलसागर मोड़ के पास उषा देवी की बाइक की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई और दोनों लोग सड़क पर गिर गए। इस घटना में उषा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर मारने वाली बाइक चला रहा युवक जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस संबंध में औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि देर शाम 7 बजे के आसपास दो बाईकों की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

