धारा प्रवाहित बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत कोचाढ़ी गांव के बाधार में लटका धारा प्रवाहित बिजली के एचटी तार के संपर्क में आने से खेत में काम कर रहा एक अधेड़ बुरी तरह झुलसकर घायल हो गया। जिसे आनन् फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई।








प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचाढ़ी गांव निवासी केदार राय (50) वर्ष रविवार की शाम खेत में काम करने जा रहे थे। तभी बधार में लटका एचटी तार की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गए। आसपास के लोगों के द्वारा तुरंत चौसा पीएचसी लाया गया। जहाँ पर प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। और सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही व अनसुना के चलते पिछले कई माह से बाधार में लटका हुआ 11हजार एचटी तार के चलते उक्त ग्रामीण की मौत हो गई। जहाँ विद्युत आपूर्ति के लिए खींचा गया एचटी तार बहुत दिनों खेत में काफी नीचे तक लटक गया है। इसे दुरुस्त कराने के लिए ग्रामीणों ने कई बार विभाग से शिकायत की गई लेकिन विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि एचटी तार खेत के ऊपर से गया है। खंभा टेढ़ा होने की वजह से एलटी तार काफी निचे आ गया है। विभागीय कर्मियों के पास इतना समय नहीं है कि एचटी तार को दुरुस्त करा दिया जाए ताकि कृषि कार्य प्रभावित न हो। इस संदर्भ में विद्युत विभाग को कई बार सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।



