दानापुर लोकमान्य तिलक होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग, अप लाइन की एक दर्जन से अधिक गाड़ियों का रुट डायवर्ट




न्यूज़ विज़न। बक्सर
दानापुर मुगलसराय रेलखंड पर मंगलवार और बुधवार की मध्य रात दानापुर लोकमान्य तिलक होली स्पेशल ट्रेन 01410 के एसी कोच में आग लग गयी। घटना के बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। वही आग लगी की इस घटना के बाद अप लाइन की लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रेनें डायवर्ट कर दी गयी है। वही रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। दानापुर हेल्प लाइन नम्बर 06115232401, आरा 9341505981, बक्सर 9341505972 पर कॉल कर यात्री जानकारी ले सकते है।










घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात कारीसाथ और बिहिया स्टेशन के बीच दानापुर से लोकमान्य तिलक को जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में आग लगी की घटना के बाद दानापुर मुगलसराय रेल खंड पर कुल तरह गाड़ियों का रुट बदलकर गया सासाराम की तरफ से पास कराया जा रहा है। इस दौरान बक्सर स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

