जिले के पांच टॉप टेन अपराधियों पर 25 -25 हजार का इनाम घोषित
9471274164 व 6207926818 नम्बर पर दे सकते है सूचना, नाम रखा जाएगा गुप्त




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को एसपी मनीष कुमार ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे जिले के टॉप टेन में शामिल पांच अपराधियों के खिलाफ 25 -25 हजार का इनाम घोषित किया है। वही उन्होंने बताया की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा। इसके साथ ही सूचना 9471274164 व 6207926818 नम्बर पर दे सकते है।








इनाम घोषित के संबंध में एसपी मनीष कुमार ने बताया की जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरहा गांव के शिव पर्सन पांडेय के पुत्र विजय पांडेय जिसके ऊपर बगेन गोला थाना में 4 और मुरार में एक मामला दर्ज है। मुफसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के जोगेश्वर राजभर का पुत्र सुनील राजभर उर्फ़ दारा पर मुफसिल थाना में 6 और डुमराव में एक मामला दर्ज है। नवानगर थाना क्षेत्र के बिचली भरैली गांव के सिहासन राय के पुत्र दिलीप कुमार उर्फ़ मजनू पर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में दो मामला दर्ज है। कोरान सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिया डेरा गांव के विकास मुसहर के पुत्र सीताराम मुसहर पर कोरान सराय थाना में 4 मामला दर्ज है और बासुदेवा ओपी अंतर्गत आथर गांव के शिवनारायण सिंह के पुत्र सुमेर सिंह उर्फ़ मालिक पर नवानगर थाने में 3 मामला दर्ज है। ये पांचो आरोपी आर्म्स एक्ट, हत्या, लूट, मारपीट, उत्पाद अधिनियम इत्यादि में वांछित है और फरार चल रहे है। जिनके ऊपर 25 -25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।




