जिला स्थापना दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ आयोजित
मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर रूपा व अनिकेत को मिला 5000 रुपये का पुरस्कार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार 17 मार्च को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त प्रभात फेरी किला मैदान बक्सर से मॉडल थाना, एमपी हाई स्कूल, पीपी रोड़ होते हुए, मुनीम चौक से जमुना चौक, सत्यदेवगंज सब्जी मंडी होते हुए पुनः मॉडल थाना होकर किला मैदान बक्सर में वापस आई।








जिला प्रशासन द्वारा बक्सर जिला स्थापना दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका) का आयोजन किया गया जो किला मैदान, बक्सर से आरंम्भ होकर जेल घाट तक सम्पन्न हुआ। जिसे जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर बालक एवं बालिका मैराथन दौड़ को प्रारंभ किया गया। बालिका वर्ग में रूपा यादव को प्रथम स्थान, चाँदनी कुमारी को द्वितीय स्थान, दीपा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग में अनिकेत कुमार ने प्रथम स्थान ,रितिक कुमार ने द्वितीय स्थान, चंदन साहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।



मतदाता जागरूकता अभियान के उद्देश्य से आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 5000.00 रुपए, द्वितीय विजेता को 3000.00 रुपए तथा तृतीय विजेता को 2000.00 की नगद राशि समाहरणालय, बक्सर में जिला पदाधिकारी द्वारा पुरस्कार के रूप में दी गयी। मतदाता जागरूकता अभियान में उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।

