OTHERS
गंगा दशहरा पर रामरेखा घाट मां गंगे की हुई भव्य महाआरती




गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर विश्व प्रसिद्ध रामरेखा घाट पर पतित पावनी गंगा के किनारे भव्य गंगा महा गंगाआरती का आयोजन गंगा आरती सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया।सर्वप्रथम मां गंगा का पूजन किया जिसके बाद संध्या बेला में कल-कल करती धारा के बीच गंगा तट पर मनोरम संगीतमय गंगा आरती की प्रस्तुति श्री गंगा आरती प्रस्तुत की गई।

आयोजन में रेडक्रास सचिव श्रवण तिवारी, मिथिलेश पांडे, सौरव तिवारी, ओम यादव, पप्पू राय समेत अनेकों समाजसेवी एवं धार्मिक आस्था से परिपूर्ण जन उपस्थित थे। ट्रस्ट के सदस्य कपिंद्र किशोर भारद्वाज ने बताया की बक्सर में मां गंगा की आरती की शुरूआत परम आदरणीय साकेतवासी संत श्री नारायण दास भक्त माली द्वारा कराई गयी थी, जिसके बाद यह गंगा उत्सव का कार्यक्रम वर्षों से लगातार चल रहा है।









