कुलदीप सेंगर, बृज भूषण, आसाराम, राम रहीम, चक्रपाणि जैसे सैकड़ो है मोदी का परिवार : अनुराग राज त्रिवेदी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को शहर के प्रमुख चौक चौराहे पर एनएसयूआई द्वारा संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री के परिवार वाले बयान के विरोध में पोस्टर बैनर चिपकाया गया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अनुराग राज त्रिवेदी ने नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला अपने भाषण में कहा कि मोदी का परिवार.. जी हां मोदी का परिवार… मोदी का परिवार है..।










अनुराग राज त्रिवेदी ने कहा की इस परिवार के लगभग सारे सदस्य किसी न किसी रूप में देश के आम अवाम को तबाह करने के लिए प्रसिद्ध है। मोदी के परिवार में आपको एक से एक महाविभूति मिलेंगे। कुलदीप सेंगर, बृज भूषण, आसाराम, राम रहीम, चक्रपाणि, बनारस बीएचयु में सामूहिक बलात्कार करने वाले, इनके जैसे सारे बलात्कारी का सम्बंध मोदी परिवार से है। जंतर मंतर पर धरना देनेवाली पहलवानों पर पुलिस प्रयोग करने वाले लोग, उनके मेहनत से जीते हुए मेडल को गंगा में प्रवाहित करने पर मजबूर करने वाले सारे मोदी परिवार के ही सदस्य है।

