अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में शहीद जवानो व अधिकारियो को रैली निकाल दी गयी श्रद्धांजलि
जो परिवर्तन आप देखना चाहते हैं, उसका आरंभ खुदसे करें : आनंद मिश्रा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में हाल के दिनों मेंआतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर अशोक घोचक, डी एस पी हिमायु भट्ट जी के प्रति संवेदना और श्रद्धांजलि कार्यक्रम सोमवार को परम फाउंडेशन के तत्वाधान में आईपीएस आनन्द मिश्र के पहल पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि मिश्र के नेतृत्व मे युवाओं द्वारा सैकड़ो की संख्या में साईकिल मार्च निकाला गया, जो किला मैदान से शहीद भगत सिंह पार्क तक चली। वहाँ शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।








मौके पर परम फाउंडेशन के संरक्षक आनन्द मिश्र ने कहा की शहीद को सच्ची श्रद्धांजली तभी होगी जब हम में से हर एक हर काम करने से पहले, हर हक़ माँगने से पहले ये ख़ुद से पूछे कि क्या ये जनहित और राष्ट्रहित में है। उन्होंने हात्मा गाँधी की वो बात हमेशा मन और कर्म में रखने को कहा – “जो परिवर्तन आप देखना चाहते हैं, उसका आरंभ खुदसे करें”। उनका मानना है कि हमारे शहीदों ने कुछ यूँ कर दिया कि – “मेरे सीने में नहीं, तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिये।” साथ ही संदेश दिया कि वो हर शहीद के परिवारजनों के साथ हमेशा उनका बेटा एवं भाई बनकर आजीवन साथ देते रहेंगे।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सूबेदार सी एस सिंह, राजेश चौबे, सुशील उपाध्याय, विनय उपाध्याय, पुनीत सिंह, बीरेन्द्र ओझा, विनय मिश्रा, राहुल शर्मा, अंशुमन मिश्रा, खुशबु कुमारी और ज्योति कुमारी जी ने अपने कई सौ युवा साथियों के साथ पूरे कार्यक्रम में जोश के साथ हिस्सा लिया।



